संवाददाता: डॉ.शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा चंडौस के गांव नगला अससू में जूनियर स्कूल में संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस खास मासिक बैठक का आयोजन ब्लाक प्रमुख रेशम पाल सिंह ने संकुल बैठक किया साथ ही इसमें विद्यार्थियों ने एक कार्यक्रम भी किया।

आपको बता दें संकुल मासिक बैठक में विघर्थियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एसभी के समक्ष अपनी तरह तरह की स्तुति प्रस्तुत की जिसमेंं सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंट किए गए।

इस मौके पर वीडियो साहब राकेश कुमार निराला , भूमि विकास बैंक के चेयरमैन हिरदेश चौहान, एडीओ आईएसबी संतोष कुमार, जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा, जतिन ठेकेदार ,समस्त स्कूल स्टाफ आदि सभी लोग मौजूद रहे।
