संवाददाता: शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

20 अक्टूबर, गुरुवार,

उतर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा चंडौस में ब्लॉक पर आज आत्मा योजनांतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का शुभारंभ किया गया .

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ठाकुर रेशम पाल सिंह ,वीडीयो राकेश कुमार निराला , एडीओ सियाराम (ag), भूमि विकास बैंक के चेयरमैन ठाकुर ह्रदेश सिंह,प्रधान कसेरु राजवीर भारती , बाहरपुर प्रधान जितेंद्र शर्मा आदि सभी लोग मौजूद रहे साथ ही मौजूदा किसानों के लिए फसल के लिए लाहा का बीज निशुल्क वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here