UKAB उकाब (दा फाइंडिंग सीक्रेट डिटेक्टिव) यानी अनुसंधान खुफिया जासूस जो की एक जासूसी कार्य करनें वाली संस्था है

इस संस्था का उद्देश्य रहस्य का पता लगाना है उकाब को चैरिटी के रूप में भारत के सभी हिस्सों में आम जनता के लिए बिना किसी भेदभाव और जाति धर्म के लिए बनाया गया है।
आपको बता दें उकाब, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ के साथ भारत के लोगों के लिए काम करती है|
उकाब के उद्श्यों में हत्या जैस मामलो की जांच करना, चोरों को पकड़नाचैन झपटना साथ ही सामाजिक कल्याण के लिए काम करना , साथ ही बच्चों द्वारा अपराधो की जांच करना, नशा संबंधी अपराधो की जांच करना, भू माफियाओं के अपराधो की जांच करना, डकैती , बाल अपराध , बलात्कार , खाद्यों में मिलावट की जांच , प्रेस की आज़ादी , इनकम टैक्स की चोरी, मनी लॉन्डरिंग ,औरतों व लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे केसों की जांच करना भी शामिल है।

साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों और कमियों की जांच,भ्रष्टाचार की जांच , गैस और गैस प्लांट खोलने सम्बन्धी अपराधों की जाँच , खाने की चीजों में मिलावट और संबंधित दुकानों के अपराधों की जांच करना, मेडिकल संबंधित अपराधों की जांच करना, अस्पताल क्लीनिक एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक संबंधित अपराधों की जांच करना, शिक्षा से संबंधित स्कूल कॉलेज में अपराधों की जांच करना, दूध से संबंधित डेयरी के अपराधों की जांच करना, साथ ही आपको बता दें कि पूरे भारत में न्यूज़ पेपर, प्रेस प्रिंटिंग, प्रेस अपराधों की जांच करना, आदमी और लड़कों से संबंधित बलत्कार के केसों की जांच करना, सभी किस्म की फैक्ट्री और मैन्युफैक्चरर्स से संबंधित अपराधों की जांच करना, पूरे भारत में हाई प्रोफाइल सुरक्षा और साधारण सुरक्षा से संबंधित अपराधों की जांच करना शामिल है।
आपको बता दे उकाब संस्था ( एजेंसी) के कार्य पूरे भारत में पावर हाउस और मीटर रीडिंग से संबंधित अपराधों की जांच , सभी किस्म के ठेकेदारी लाइसेंस से संबंधित अपराधों की जांच, चोरी की गाड़ी से संबंधित अपराधों की जांच, सभी हाई प्रोफाइल और लोकल प्रोफाइल पॉलिटिकल संबंधित अपराधों की जांच, सभी सरकारी विभागों और प्राइवेट विभागों के सर्वेंट संबंधित अपराधों की जांच, अपहरण और गुमशुदा से संबंधित अपराधों की जांच, साथ ही जीवो पशु पक्षियों से संबंधित अपराधों की जांच, जल आपूर्ति विभाग से संबंधित अपराधों की जांच करना और पानी के प्लांट और पानी की बिक्री संबंधित अपराधों की जांच करना, दुर्घटना पोस्टमार्टम से संबंधित अपराधों की जांच, इनकम टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी प्रकार के तेल पंप पेट्रोल पंप से संबंधित अपराधों की जांच करना, अवैध निर्माण और अवैध कब्जा से संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी सरकारी व गैर सरकारी सेक्टर यातायात संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त से संबंधित अपराधों की जांच करना, हथियारों की सप्लाई से संबंधित अपराधों की जांच करना, आतंकवादियों को पकड़ना व छोड़ना और सहायता देने वाले संबंधित विभाग आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित अपराधों की जांच करना, एयरक्राफ्ट संबंधी और समुद्री यातायात संबंधित वाहन के अपराधों की जांच करना, सभी किस्म के खेलों से संबंधित अपराधों की जांच करना, होटल और होटल औद्योगिक संबंधित अपराधों की जांच करना, फिल्म स्टूडियो ,डांसिंग ,मॉडलिंग ,एक्टिंग फोटो स्टूडियो, से संबंधित अपराधों की जांच करना, स्पा ब्यूटी पार्लर से संबंधित अपराधों की जांच करना, सेक्स रैकेट औरतें और आदमियों से संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी बैंक और इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित अपराधों की जांच करना, स्थानीय पुलिस जनरल पुलिस सहायता से संबंधित अपराधों की जांच करना, शेल्टर, ट्रस्ट की सावधानियां और ऐसे लाइसेंस उनकी निजी सुरक्षा के हथियारों से संबंधित अपराधियों की जांच करना।
साथ ही आपको बता दें कि पूरे भारत में अपराधों की जांच करना, सभी गैस और गैस प्लांट खोलने से संबंधित अपराधों की जांच करना, धार्मिक संबंधी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी किरायेदारों और मालिकों से संबंधित अपराधों की जांच करना, सभी मार्केट सब्जियों अनाजों से संबंधित अपराधों की जांच करना, सरकारी दफ्तरों के केसों की सूचना विभाग के द्वारा प्रस्तावित और हस्तक्षेप संबंधी अपराधों की जांच करना, ट्रस्ट के न्यायसियो और अधिकारियों को लोगो डिजाइन करने की आज्ञा देना से संबंधित अपराधों की जांच करना, और शॉर्ट फॉर्म में उकाब ऑर्गेनाइजेशन के नाम उल्लेखित करना से संबंधित अपराधों की जांच करना,सभी दूरसंचार विभाग अपराध की जांच करना साथ ही आपको बता दें उकाब कार्य ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा और सशक्त करना जो गरीब तबके ,बीमार ,अपंग और हर किस्म से दीन दुखी बूढ़े जरूरतमंद वंचित परिवार के कल्याण के रूप में काम करना है।
सामाजिक और मानवीय उत्थान के लिए संस्था काम करती है।
सभी सोसाइटी संस्था संगठन के सहयोग में काम करना जो ट्रस्ट के उद्देश्य को पूरा करेंगे।
उकाब भ्रष्टाचार अन्याय और शोषण के विरुद्ध में आवाज उठाती है।
गरीब तबकों, बूढ़ों बीमारों ,जरूरतमंदों और वंचित परिवारों के अधिकारों के प्रति जागरूक करना साथ ही इनका सहयोग करना और उत्थान करना भी संस्था के कार्य में शामिल है।
इस UKAB उकाब (दा फाइंडिंग सीक्रेट डिटेक्टिव) , अनुसंधान खुफिया जासूस* संस्था के नेशनल चीफ अरुण सिंह इंडियन है, नेशनल एडवाइजर के तौर पर कप्तान सिंह , अश्वनी शर्मा उर्फ टिंकू है,
टीम मेंबर के पद पर निकुंज सिंह, प्रकाश चंद, जयश्री, ललित कुमार, अरविंद, बबलू है।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।