संवाददाता:कपिल मैडी

यह एक ऐसी योजना है इससे देश के युवाओं में देश के प्रति नैतिक जिम्मेवारी जाग्रति होगी और उनके स्वास्थ्य व् मानसिक विचार को बहुत लाभ होगा।

मोहित शर्मा प्रवक्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश

साथ ही प्रति महीना मिलने वाली सैलरी से भी आर्थिक लाभ होगा 4 साल के बाद उनके हाथ में एक अच्छी राशि होगी जो उनके भविष्य में Start-Up जैसे विभिन् कार्यों मेें काम आएगी।

कई देशों में यह योजना हर् लड़कों व् लड़कियों के लिए अनिवार्य है।

अब चाहे राष्ट्रपति की बेटी हो या वहाँ के सबसे बड़े उद्योगपति का बेटा हो। उसे भी कुछ वर्ष सेना के लिए देने पड़ते हैं और इस योजना का वहाँ कोई विरोध नहीं करता।

लेकिन कुछ दिनों से देश में जो माहौल चल रहा है। देश के
युवाओं को इस योजना पर झूठ बताते हुए उनको भ्रमित किया जा रहा है।

जिसके कारण वह सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कुछ समय से देखा जा रहा है कि जब भी सरकार कोई देशहित का कानून व् योजना लेकर आती है तो एक फिक्स ग्रुप है जो किसी भी कानून का विरोध करने के लिए सड़क पर उतर जाता है व् सरकारी संपत्ति को जलाया जाता हैं, यातायात को रोका जाता हैं, सेना बल पर पथराव किया जाता हैं।

इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले कभी भी भारतीय सेना का सम्मान नहीं कर सकते।

मैं देश के युवाओं से अनुरोध करता हूँ के कुछ नेताओं के कहने पर आकर अपना ही भविष्य खराब नहीं करें।

यह देश हमारा है और हम इस देश के हैं कि भारतीय सेना में 4 वर्ष देकर हम अपना नैतिक फर्ज निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here