संवाददाता: शरद वार्ष्णेय
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पृथ्वीराज चौहान के नाम से गांव में पृथ्वीराज चौहान के नाम का बोर्ड लगाया गया।

गांव के लोगो ने मिलकर इस बोर्ड का अनावरण किया जिसमे शामिल रहे ठाकुर महेंद्र सिंह डॉक्टर धर्मवीर सिंह चंडौस ,विक्की चौहान नगला पदम , अमित चौहान नगला पदम , गोलू चौहान नगला पदम , योगेश नगला पदम , सौरभ चौहान जहराना ,इंद्रजीत चंडौस मनोज चौहान नागल जेत, राधा कृष्ण सिकरवार, संतोष सिकरवार, मनोज चौहान, अवधेश प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, चौहान विकास चौहान राजेश तोमर, प्रवीण सिकरवार, ललित सिकरवार , उपेंद्र सिंह , दीपक सिंह ,सुक्का सिंह ।

