संवाददाता: दीपक शर्मा

दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में एक तो भीषण गर्मी ऊपर से करावल नगर में बार बार बिजली कटौती से और भी बुरा हाल है. इस समय पूरे देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर हैं. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच भी बिजली को लेकर नोकझोंक जारी है

पूर्वी दिल्ली के वेस्ट करावल नगर की जनता बिजली गुल हो जाने से काफी परेशान हो रही है इतना ही नही बच्चे हुए बेहाल, करावल नगर E ब्लॉक में बिजली जाना एक फैशन सा हो गया है। आए दिन लंबे समय के लिए पावर कट होता रहता है। कभी तारों में आग लग जाती है। आए दिन कोई ना कोई समस्या उत्पन्न रहती है।

प्रतीकात्मक फोटो

लोगों का कहना है बार-बार कंप्लेंट करने पर भी ,कोई सुनवाई नहीं होती है । इंजीनियर लाइनमैन के ऊपर डाल देता है। और लाइनमैन इंजीनियर के ऊपर डाल देता है ,लेकिन समस्या का कोई निवारण नहीं होता । लाइव न्यूज100 की पहल संबंधित अधिकारियों को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे करावल नगर की जनता को बिजली की समस्या से निजात मिल सकें।

यमुना पावर लिमिटेड बीएसईएस से करावल नगर की जनता नाराज दिख रहीं है लोगो ने कहा हम पैसे भी दे रहे है दिल्ली सरकार फ्री बिजली के नाम पर हम गरीबों को लूट रही है बिजली ही पूरे समय नही आती तो फ्री बिजली देने के नाम पर लोगो का बेवकूफ बनाना बंद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here