संवाददाता: दीपक शर्मा
दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में एक तो भीषण गर्मी ऊपर से करावल नगर में बार बार बिजली कटौती से और भी बुरा हाल है. इस समय पूरे देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर हैं. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच भी बिजली को लेकर नोकझोंक जारी है

पूर्वी दिल्ली के वेस्ट करावल नगर की जनता बिजली गुल हो जाने से काफी परेशान हो रही है इतना ही नही बच्चे हुए बेहाल, करावल नगर E ब्लॉक में बिजली जाना एक फैशन सा हो गया है। आए दिन लंबे समय के लिए पावर कट होता रहता है। कभी तारों में आग लग जाती है। आए दिन कोई ना कोई समस्या उत्पन्न रहती है।

लोगों का कहना है बार-बार कंप्लेंट करने पर भी ,कोई सुनवाई नहीं होती है । इंजीनियर लाइनमैन के ऊपर डाल देता है। और लाइनमैन इंजीनियर के ऊपर डाल देता है ,लेकिन समस्या का कोई निवारण नहीं होता । लाइव न्यूज100 की पहल संबंधित अधिकारियों को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे करावल नगर की जनता को बिजली की समस्या से निजात मिल सकें।
यमुना पावर लिमिटेड बीएसईएस से करावल नगर की जनता नाराज दिख रहीं है लोगो ने कहा हम पैसे भी दे रहे है दिल्ली सरकार फ्री बिजली के नाम पर हम गरीबों को लूट रही है बिजली ही पूरे समय नही आती तो फ्री बिजली देने के नाम पर लोगो का बेवकूफ बनाना बंद करे।
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न