संवाददाता:शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पूरे प्रदेश में बुलडोजर जमकर गरज रहा है। यूपी में दुबारा से योगी सरकार के आने बाद ‘बाबा के बुलडोजर’ ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बाबा का बुलडोजर चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही लगातार ‘बाबा के बुलडोजर’ अपराधियों व अतिक्रमण कारियों पर तेजी से बरस रहा है। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी हो रही है।

इसी कड़ी में शुक्रवार, 27 मई को उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा चंदौस में के मैन बाजार सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर बुलडोजर बाबा की कार्यवाही देखने को मिली।

कस्बा चंडौस में नगर पंचायत द्वारा सड़कों पर आए दिन जाम लगने की समस्या को लेकर अतिक्रमण को हटाया गया पिछले दो दिन पूर्व नगर पंचायत चंडौस के इओ श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह व उप प्रभागीय न्यायाधीश श्री भावना विमल जी ने आदेश दिए थे।

आज उनके आदेशों को पूरी तरीके से ग्राम वासियों ने करते हुए नजर आए । इस मौके पर नगर पंचायत चंडौस के लिपिक लेखाकार धर्मेंद्र राणा व नगर पंचायत चंडौस के सहकर्मी ईश्वरी चौधरी, वीरेंद्र सिंह, योगेश, सुल्तान सिंह, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।

- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।