संवाददाता: दीपक शर्मा ( गुरुग्राम)

गुरुग्राम: रविवार 24 अप्रैल, गुरुग्राम के सैक्टर 86 में एक डांस वर्कशॉप का शानदार आयोजन किया गया।

Exclusive Interview With Ritu Jharia (Founder of Ritu Dance & Fitness Academy)


दिल्ली एनसीआर का सबसे जाना पहचाना नाम रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी जो पिछले 5 सालो से छोटे छोटे बच्चों को डांस क्लास की शिक्षा दे रहा है। इस नाम को लगभग सभी लोग जानते है क्योंकि इस एकेडमी ने कम समय में काफी वर्चस्व हासिल किया है। इस एकेडमी की फाउंडर एंड संचालिका रितु झरिया है उन्होंने ना सिर्फ अपने स्टूडेंट्स के भविष्य को उज्जवल बनाने का संकल्प लिया बल्कि स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के फिटनेस का भी ध्यान बखूबी रखती है।

रितु झरिया ने बताया शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए लोग कई तरह के वर्कआउट करते हैं. लेकिन एक वर्कआउट ऐसा भी है, जो काफी दिलचस्प है. इस वर्कआउट का नाम जुंबा वर्कआउट है. जुंबा वर्कआउट अन्य वर्कआउट से ज्यादा फायदेमंद होता है. यह एक डांस वर्कआउट है, जिससे मसल्स टोन होती हैं, फैट कम होता है और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया जुंबा डांस वर्कआउट करने से आपको जितने फायदे मिलते हैं, उतने फायदे कोई वर्कआउट नहीं देता है।


जैसे ताकत में बढ़ोतरी होती है जब आप जुंबा वर्कआउट करते हैं, तो तेज गति से शरीर मूव करता है. तनाव कम होता है । रक्तचाप सुधरता है।

https://youtu.be/-ZG6n1b4IGs


कैलोरी बर्निंग में मदद होती है इसलिए रितु झरिया ने लोगो को भी जुंबा वर्कआउट के प्रति जागरूक किया। रितु झरिया ने अपने पति नितिन झरिया की भी सराहना की साथ ही उन्होंने बताया आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके पति का सपोर्ट और प्यार है जिसकी वजह से आज रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी छोटे छोटे बच्चो का भविष्य बनाने के लिए तत्पर है। रितु झरिया ने Live News 100 के माध्यम से लोगो को डांस एंड जुंबा क्लास ज्वाइन करने की अपील भी की।


रितु झरिया ने बताया एक डांसर के लिए उसका डांस उसकी जिंदगी होता है। जैसे ही संगीत बजता है, एक नृत्यांगना के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगने हैं। गुरुग्राम की रहने वाली रितु झरिया का बचपन से ही डांस को अपना पैशन बना लिया था। जब वह 5 साल की थी, तब से उन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया पहले वो सेल्स मैनेजर के पद पर किसी जानीमानी कंपनी में कार्य कार्यरत थी ।


लेकिन उनका जुनून और पैशन डांस था इसलिए अब फुल टाइम डांस को महत्व देते हुए छोटे छोटे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल बनाने में लगी रहती है जिससे भारत देश का नाम रोशन हो।


आपको बता दें रितु झरिया ने भारतीय नृत्य में कई मुकाम हासिल किए। अब तक वह दर्जनों से भी ज्यादा अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। रितु झरिया को महिला सशक्तिकरण पुरस्कार, महिला नेतृत्व पुरस्कार, महिला प्रभावशाली पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ नृत्य फिटनेस अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया है। इसलिए आज दूर दूर से बच्चे उनकी एकेडमी में डांस सीखने आते है।

Live News100 ने कुछ स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से भी बात की तब उन्होंने बताया रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी दिल्ली एनसीआर का सबसे अच्छा एकेडमी है हमे खुशी होती है जब रितु जी खुद हमारे बच्चों को डांस सिखाती है।

यहां तक कुछ पेरेंट्स ने तो यह भी कहा की हम अपने बच्चों से डांस घर पर सीखते है जब उनके बच्चे रितु जी से डांस क्लास लेकर घर जाते है। Live News 100 की टीम ने काफी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स से बातचीत की सभी का यही जबाव था रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी बहुत अच्छी है। हम यही से डांस सीखेंगे और लोगो को भी बताएंगे सबसे कम फीस में सबसे अच्छी क्लास इसी एकेडमी में मिलती है।


Live News 100 को कुछ पेरेंट्स ने यह भी बताया कि उनकी बेटी भी इसी एकेडमी से डांस सीखती है वो खुद भी जुंबा वर्कआउट इसी एकेडमी से सीखती है उन्हे बहुत अच्छा लगता है जब मां बेटी एक साथ इसी एकेडमी से सीखती है।


कुछ पेरेंट्स को तो फैशन शो के दौरान बेस्ट फिटनेस के लिए अवार्ड भी मिल चुके है। कुछ पेरेंट्स ने बताया हमें काफी गर्व महसूस होता है जब रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर जाते है और उनके बच्चो को स्कूल की डांस प्रतियोगिता में अवॉर्ड्स मिलते है। जानकारी के मुताबिक इसी एकेडमी से प्रशिक्षित दिल्ली एनसीआर की कुछ फीमेल्स मॉडल्स को भी बेस्ट फिटनेस अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here