संवाददाता: दीपक शर्मा
पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में मंगलवार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संचालक राजेंद्र चंद्रा रहे जिन्होंने अपनी बड़ी पुत्र वधू संदिशा चंद्रा के हाथो से वरिष्ठ महिलाओं को सम्मान एवम शाल व फूलमाला पहनाकर उन सभी का तहे दिल से स्वागत किया। इस खास कार्यक्रम में आए 101 वरिष्ठ लोगो ने संदिशा चंद्रा को आशीर्वाद देखकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। आपको बता दें राजेंद्र चंद्रा ने भी वरिष्ठ पुरुषो का शाल व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

समाज के वरिष्ठ लोगो ने चंद्रा परिवार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस खास कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष चरनपाल , राजेंद्र चंद्रा धीरज चंद्रा, लखराम चौहान, हरस्वरूप, सुखन लाल मुख्य रहे।

लाइव न्यूज 100 की खास बातचीत में समाज सेविका संदिशा चंद्रा ने
कहा कि माता-पिता की सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा हैं। कुछ लोग अपने माता-पिता और वृद्धजनों को बोझ समझकर वृद्ध आश्रमों में भेज देते हैं, जबकि उन्हें इस बात का आभास नहीं होता कि उनकी संतानें भी आने वाले समय में उनके साथ इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं। बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान हैं।

बुजुर्गों के बिना देश की समस्याओं का समाधान संभव नहीं हैं, इसलिए बुजुर्गों से मार्ग दर्शन लेना चाहिए। वैसे तो चंद्रा परिवार कई वर्षो से समाज में इस तरह के कार्यक्रम करता है कोरोना के समय में भी चंद्रा परिवार ने गरीब एवम जरूरत मंद लोगो की खूब सेवाए की । महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर इस खास कार्यक्रम का आयोजन कर संदिशा चंद्रा ने सभी का दिल जीत लिया।
