गाजियाबाद। समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित कारोबारी प्रदीप गुप्ता की पुत्री झंकार गुप्ता का विवाह नोएडा निवासी बिजनेसमैन एस.के सैनी के पुत्र देव सैनी के साथ सोमवार (12 दिसवार) को राजनगर एक्सटेशन स्थित रेड कारपेट ग्रांड में धूमधाम से संपन्न हुआ।

झंकार गुप्ता एवं देव सैनी ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरो के दौरान एक दुसरे को जीवन भर खुश रखने का वचन देते हुए दांपत्य जीवन की शुरूवात की ।

वैवाहिक समारोह के दौरान झंकार गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता माँ विनीता रानी गुप्ता एंव देव सैनी के पिता एस.के सैनी और माता माधुरी सैनी के अलावा मेयर आशा शर्मा, व्यापारी नेता हेमंत सिंघल

सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी, रीदम स्टार म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर कविता गर्ग, व्यापारी नेता उदित मोहन, पार्षद मंजुला गुप्ता, अभिनय जैन, मनोज गोयल, डॉक्टर सपना बंसल, पूर्व महिला महानगर अध्यक्ष अनीता शर्मा व गाजियाबाद महानगर के सभी व्यापारी और बिल्डर अध्यक्ष, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here