संवाददाता :जितेश अनेजा

नई दिल्ली- अकसर कहा जाता है कि बचपन का खेल जवानी का सच जी हां ये है सोनी धवन कीं जि़दगानी का सच!पंजाब के अमरीतसर मे ८ सित.१९९५ को जनमी सोनी धवन को वैसे तो ऐक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है !

आप जानते है मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है और ये सच हुआ है एक्ट्रेस सोनी धवन के साथ। सोनी के बैक टू बैक गाने रंग ला रहे है जो कि सबको पसंद आ रहे है।

लेकिन उसे सच कर दिखाया अपनी पंजाबी एल्बम पहला प्यार से वैसे तो इनकी शिक्षा दिल्ली के पश्चिम विहार में हुई साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बॉलीवुड बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया जिसके उपरांत सोनी जी को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी पंजाबी म्यूजिक एल्बम के अलावा कुछ और आने वाली वेब सीरीज के साथ-साथ शॉर्ट मूवीस प्रमुख हैं इसके अलावा सोनी धवन को मॉडलिंग करना डांस करना एक्टिंग का करना पसंद है  वह देश विदेश की सैर करना पसंद करती हैं.

सोनी की म्यूजिक एल्बम पहला प्यार थोड़ा सा रुक कलियां देनाली सैड रील गोल्ड कंगन के अलावा पांच अन्य म्यूजिक एल्बम प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है जो कि बहुत जल्द रिलीज होने वाले हैं। सोनी धवन का सांग 2 सीटर आने वाला है जिसको आनंदी मिश्रा ने गया है। गाने के अंदर बहुत अच्छी भूमिका निभाई है सोनी धवन ने। गाने के प्रोडूसर प्रिंस सागर और आकाश रावत है। गाने की पूरी शूटिंग फरीदाबाद में की गयी है। गाने के निर्देशक विकास बाली और लील बिग है।

सोनी धवन बहुत अच्छा कार्य कर रही है इंडस्ट्री में और लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है सोनी की एक्टिंग को। आने वाले समय मे सोनी के पास काफी प्रोजेक्ट्स है जैसे गाने और वेबसिरीज़। अभि तक प्रोजेक्ट्स 2 सीटर रिलीस हो चुके है जो लोगों को काफी पसंद आये है।

इसके साथ साथ एक और गाना सोनी धवन का आ गया है 12 बोर दी जो कि गुरलेज़ अख़तर के साथ है। इसी तरह से सोनी धवन ने बहुत धमाल मचा दिया है और लोग काफी ज्यादा खुश है।

त्रिलोकपुरी में बढ़ता क्राइम, जनता ने लगाए दिल्ली पुलिस पर काम ना करने के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here