संवाददाता :जितेश अनेजा

10 दिसंबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास के लिए निरंतर कार्यरत संगठन वोकल फोर लोकल दिल्ली एनसीआर टीम के द्वारा नेशन चॉइस अवॉर्ड्स – इंफ्लुएंशियल वुमन 2021 के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली 51 प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वोकल फोर लोकल दिल्ली एनसीआर टीम के सदस्य एवं समाजसेवी विपिन कुमार जी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका संगठन लंबे समय से महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए कार्य कर रहा है एवं आशा व्यक्त की यह पुरस्कार विजेता के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और कई अन्य लोगों को सामाजिक कार्यों में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा
इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय ओलंपिक एथलीट टीम के कोच कैप्टन अमरीश कुमार अधाना, बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मलुक नागर , हरियाणा से बीजेपी महीला मोर्चा की उपाध्यक्षा सुमन दहिया, अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रीति बोस, कमांडो सूबेदार फिरचंद नागर, यूपी पुलिस कब्बड़ी टीम की कैप्टन सोनिका नागर, गायक पंकज जसवानी ने सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन एवं हौसला अफजाई किया.

नेशन चॉइस अवॉर्ड्स की भी सराहना करते हुए कहा कि वोकल फोर लोकल दिल्ली एनसीआर टीम का ये सराहनीय कदम है इन्होंने उन महिलाओं को मान सम्मान देकर उनके कार्य की प्रशंसा की है इस तरह के कार्य आगे भी करते रहे।
सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों ने मीडिया के साथ अपनी खुशी व्यक्त की और इस सफल आयोजन के लिए वोकल फोर लोकल दिल्ली एनसीआर टीम के प्रयासों की सराहना की।

- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।