संवाददाता :जितेश अनेजा

किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है की अगर किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत की जाय तो कामयाबी आपके कदम चूमती है, जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है महाराष्ट्र की रहने वाली मिनाक्षी पांगेे ने जिन्होने ग्लैमर गुडगांव द्वारा हुए मिसिज इण्डिया प्राइड नेशन 2021 के शो में मिसिस एलिगेंस का टाइटल जीत कर परचम लहराया।

इस पर्तियोगिता में अनेकों राज्यों से आई महिलाओं ने जमकर अपनी पर्तीभा का जलवा दिखाया और उन सबके बीच मिनाक्षी टाइटल जितने में कामयाब हुई ।

टाइटल जितने के बाद मीनाक्षी बताती है की ये मेरे लिए मुश्किल तो था क्योंकि मेने वहा देखा की अनेकों राज्यों से महिलाओ ने इसमें भाग लिया था और सबके अंदर अलग अलग प्रतिभा भी थी पर मेने हार नही मानी और अपनी मेहनत को बरकरार रखा ओर आखिर कार टाइटल जितने में कामयाब हुई.

5 दिनो तक चले इस शो में मुझे अलग अलग राउंड से गुजरना पडा जिसमें टेलेंट राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड, आदि थे , इन परीक्षाओं को पास करने के बाद मेने आखिरी दिन होने वाले फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद रैंप वॉक का आयोजन हुआ जो इस कॉन्टेस्ट का अहम राउंड था. उसमें भी मेने अपनी मेहनत को बरकरार रखा और कामयाबी को हासिल किया ।

इस पुरे सफर में मेरा भरपूर साथ मेरे बेटे और मेरे खास दोस्तों ने दिया है जिन्होने हर पल मुझे मोटीवेट किया, मेने इससे पहले भी इंडिया ब्यूटी 2021 के शो में राइजिंग स्टार का टाइटल जिता था और स्वेग आइकन ऑफ इंडिया इंटरनैशनल टेलेंट हंट शो में फर्स्ट रनर उप रही थीं ।

आपको बता दे की मिनाक्षी एक माल्टिनेशनल बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्य कर रही है और अब उनका सपना बड़े स्तर पर शो में भाग लेने का है जहां पर वह अपने देश को रिप्रेजेंट कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here