दिल्ली निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिल्ली के सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहां दिनांक 27-11-2021 शनिवार दिनांक 28-11-2021 रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नया वोटर आईडी बनेगा।

साथ मे मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) निवास प्रमाण के लिए बिजली का बिल , यदि किरायेदार हैं तो बिजली बिल के साथ रेंट एग्रीमेंट भी जरूरी है।

(3) जन्मतिथि प्रमाण के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाणपत्र या आधार कार्ड या पैन कार्ड होना जरूरी है।

(4) यदि परिवार में किसी अन्य सदस्य के वोटर आईडी बना है तो उसकी फोटोकॉपी भी साथ मे ले जाएं।

नया वोटर आईडी बनवाने के लिए उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष होनी चाहिए।

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here