Source: Hindustan.com

क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) कुछ ही घंटों में आपको मालामाल या कंगाल कर सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसीज (माइक्रो टोकन) अचानक तेज उछाल या गिरावट के लिए जानी जाती हैं। क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ 1 या 2 दिन में हजारों गुना रिटर्न दे जाती हैं। एक क्रिप्टोकरेंसी में तो सिर्फ 24 घंटे में ही 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। यानी, जिस किसी ने इस क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे पहले 1,000 रुपये लगाए मौजूदा समय में यह पैसा 2.37 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, सभी लोग ऐसे माइक्रो टोकन (क्रिप्टोकरेंसी) से पैसा नहीं बना पाते हैं।
24 घंटे में आया 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा उछाल स्क्विड गेम्स बेस्ड SQUID (स्क्विड) और Kokoswap (KOKO) क्रिप्टोकरेंसीज में भी पिछले कुछ समय में तेज उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में क्वॉइनमार्केटकैप के डेटा के हवाले से बताया गया है कि इथेरियम मेटा में 24 घंटे में 2.35 लाख पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है।
0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई इथेरियम मेटाडिजिटल टोकन इथेरियम मेटा पिछले 24 घंटे में 0.00000005033 डॉलर से 0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह क्रिप्टोकरेंसी 0.00006449 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई। इस क्रिप्टोकरेंसी (डिजिटल टोकन) का टोटल मार्केट कैप 85 लाख डॉलर से कुछ ज्यादा ही है। पिछले 24 घंटे में इसके ट्रेडेड वॉल्यूम में 160 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस क्रिप्टोकरेंसी की टोटल सप्लाई 99,000,000,000 है जो कि इस टोकन की मैक्सिमम लिमिट है। डेटा बताते हैं कि 50.01 बिलियन इथेरियम मेटा टोकन्स सर्कुलेशन में थे। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) नया नाम नहीं है। यह करीब 3 साल से है।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।