Source:Amar ujala

सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर नोएडा के सेक्टर-96 स्क्वॉयर टावर की 22वीं मंजिल पर है। जहां बुधवार सुबह करीब आठ बजे ईडी की टीम अचानक सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर में पहुंची।
प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा स्थित रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक में बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में छापा मारा। जानकारी के अनुसार सुपरटेक के कई ठिकानों और प्रोमोटर आरके अरोड़ा के घर में छापेमारी की गई है।
छापेमारी कर ईडी की टीम बिल्डर से पूछताछ कर रही है। कई घंटों से बिल्डर के कार्यालय में जांच पड़ताल जारी है। सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर नोएडा के सेक्टर-96 स्क्वॉयर टावर की 22वीं मंजिल पर है। जहां बुधवार सुबह करीब आठ बजे ईडी की टीम अचानक सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर में पहुंची।
अभी भी पूछताछ चल रही है।ईडी की टीम सबूतों की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है। सुपरटेक ट्विन टावर निर्माण में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और बिल्डर की भूमिका संधिग्ध पाए जाने पर एसआईटी ने जांच की थी।