संवाददाता : जितेश अनेजा
आज के दौर में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें भारतीय महिलाएं बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेती हैं. इस खिताब को जीतना हर प्रतिभागी का सपना होता है और यही वजह है कि हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देता है. हाल ही में एक ऐसे ही कॉन्टेस्ट का आयोजन पूर्वी दिल्ली के द लीला एम्बिएंस होटल में किया गया.
द लीला एम्बिएंस में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2021 का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार अंदाज में हुआ. इसका आयोजन करने वाली मिसेज अंकिता सरोहा भी इस फिनाले में मौजूद रहीं। इस कॉन्टेस्ट का मुख्य उद्देश महिलाओं को बढ़ावा देना और उनको अपने आपको एक्सप्रेस करने के लिए एक बेहतरीन मंच का मौका देना था. जहां पर वो खुलकर अपने टैलेंट को बिना किसी झिझक के लोगों के सामने दिखा सकें.
ये शो पूरे 4 दिन तक चला जिसमें अलग-अलग राज्यों से और विदेश से कूल 51 पार्टीभागियो ने हिस्सा लिया. सभी कंटेस्टेंट को इस शो में कई अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरना पड़ा, इसमें पहले इंट्रोडक्शन राउंड , टैलेंट राउंड और फिर इन्टरव्यू राउंड हुआ थ इन परीक्षाओं को पास करने के बाद सभी प्रतिभागियों ने तीसरे दिन होने वाले फिनाले में अपनी जगह पक्की कीइसके बाद रैंप वॉक का आयोजन हुआ जो इस कॉन्टेस्ट का अहम राउंड था. इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इस दौरान प्रतिभागियों को जज करने के लिए शो में कई सेलिब्रिटी भी मौजूद थे.

जज के तौर पर मिस्टर वर्ल्ड 2016 रह चुके रोहित खंडेवाल और 2020 में मिस यूनिवर्स शो में थर्ड रनर अप रही एडलीन कैस्टेलिनों इन दोनो का बतौर जूरी साथ दिया शो की फाउंडर एंड डायरेक्टर अंकिता सरोहा, साल 2020 शो की विनर रही मंजू उपाध्याय, 2020 में सेकंड रनरअप रही अमृत कौर, 2020 में फर्स्ट रनर अप रही पूजा गंज्ञान, 2020 में सेकंड रनरअप रही डाक्टर नीता हजारिका, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिसेज सोनाली शेरी और शिव मेड कंपनी के डायरेक्टर मिस्टर तरुण चौधरी इन सभी ने मिलकर बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ सभी प्रतिभागियों में से विजेता का चयन किया.मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2021 शो के खिताब को अपने नाम करने में गुरुग्राम की डॉक्टर ज्योत्सना चड्ढा कामयाब रहीं. दूसरी कैटेगरी क्लासिक में विजेता दिल्ली की शर्मिष्ठा दास दे रहीं.

इन दोनों विजोताओं को शो का आयोजन करने वाली अंकिता सरोहा ने एक-एक लाख की विनर राशि का चेक देकर सम्मानित किया. वहीं बात करें फर्स्ट रनर उप की तो उसमें यूनाइटेड किंगडम की शिप्रा शर्मा को विजेता घोषित किया गया. दूसरी रनरअप जम्मू की मेजर पूनम शर्मा रहीं. इसके साथ ही क्लासिक कैटेगरी के विजेताओं की बात करें तो फर्स्ट रनरअप का खिताब चेन्नई की रुचिका कनोई ने जीता वहीं दूसरी रनरअप कनांडा की शशी बाला रहीं. इस दौरान मीडिया से इस बारे में बात करते हुए सभी विजेताओं ने पहले अपनी ऑर्गनाइजर अंकिता सरोहा का धन्यवाद किया और ये भी बताया कि किस तरह से उन्होंने प्रतिभागियों को इतना अच्छा मंच दिया जिसके जरिए हम सब अपनी पर्तिभा को दिखा सकें.

हालांकि इस दौरान शो की ऑर्गनाइजर रही अंकिता सारोहा ने भी अपने सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और ये भी कहा, जिस तरह आपने मेहनत की थी आज उसका नतीजा आपको मिला है. और साथ ही लक्मे एकेडमी पीतमपुरा कोहाट का भी शुक्रिया किया जिन्होने हमारे इस शो मेकप स्पोंसर बनके अपनी अहम भूमिका निभाई , इसी के साथ ही उन्होंने अपने सभी जूरी मेंबर्स का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ सभी प्रतिभागियों का चयन किया. मीडिया से बातचीत के दौरान अंकिता ने आगे कहा, अक्सर हम देखते हैं कि शादी के बाद महिलाएं परिवार की जिम्मेदारियों में लग जाती हैं इससे वह अपने अंदर छिपे हुए टैलेंट को दिखा नहीं पाती.

उनकी उसी प्रतिभा को देखते हुए हमने इस तरह के शो की शुरुआत की जिसमें हम उन महिलाओं को बढ़ावा दे सकें उनकी प्रतिभा को दिखा सकें जिनके अंदर टैलेंट है और आगे बढ़ने का जज्बा रखती हैं.
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।