संवाददाता :लक्ष्मी राव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने आज छठ व्रतियों के बीच पहुंच कर उनके साथ भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर आस्था के महापर्व छठी मैया की पूजा की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईस्ट किदवई नगर और डीआईजेड सेक्टर-4, राजा बाजार में पहुंच कर छठ पूजा में शामिल हुए। सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा, कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय और विधायक राघव चड्ढा ने भी कई छठ घाटों पर पहुंच कर व्रतियों के साथ छठी मैया की पूजा की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी छठ घाट पर पहुंच कर व्रतियों के साथ छठी मैया की पूजा की। कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य पर नजफगढ़ विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर आयोजित छठ पूजा में पहुंच कर छठी मैया का आशीर्वाद लिए और सभी के लिए स्वस्थ जीवन के लिए कामना की। इसके अलावा, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुराड़ी में छठ घाटों का दौरा कर जायजा लिया और पूजा की। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा भी अपने निर्वाचन क्षेत्र स्थित पांडव नगर में छठ घाट पर पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर पूजा की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभमकानाएं और बधाई देते हुए कहा कि इस बार कोरोना की वजह से छठ पर्व के आयोजन में कई सारी अड़चनें आई थीं, लेकिन हमने छठी मैया के आशीर्वाद से सारी अड़चनों को दूर किया। मुझे बेहद खुशी है कि आज हम सब लोग हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मना रहे हैं। अभी हम सभी दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना पर काबू पाया है , हालांकि कोरोना अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आप सभी से निवेदन है कि सभी लोग अपना ख्याल रखें और घर से जब भी बाहर निकलें, मास्क जरूर पहनें। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ 50-60 जगहों पर ही छठ पूजा होती थी और वहां पर कुछ खास लोग ही पहुंच पाते थे।

पूर्वांचल के आम लोग तो उन घाटों पर नहीं पहुंच पाते थे लेकिन हमें इस बात का गर्व है कि आज दिल्ली के अंदर 800 से अधिक जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है और यही नहीं छठ व्रतियों के लिए जितना इंतजाम बिहार और यूपी की सरकार नहीं कर पाती है, उससे बढ़ियां इंतजाम दिल्ली सरकार ने कर के दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये वक्त राजनीति और तू-तू, मै-मै का नहीं बल्कि सद्भावना से छठ मनाने का है, इसलिए मैं अपने विरोधियों के भी सुख की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here