संवाददाता :लक्ष्मी राव

गोवा में भी दिल्ली की तरह हम एक ईमानदार सरकार देंगे,भ्रष्टाचार वाले लिप्त लोगों से पैसा रिकवर करेंगे और उन्हें जेल के अन्दर भेजेंगे।हम सारी गारंटी पूरी करेंगे,रोजगार भी देंगे, बेरोजगारी भत्ता भी देंगे और फ्री में बिजली भी देंगे । कांग्रेस और भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार दिलाने के लिए कुछ भी नहीं किया ।भ्रष्ट कांग्रेस और भाजपा सरकार के बाद गोवा के लोग ईमानदार शासन के लिए केवल आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा करते हैं ।

सत्यपाल मलिक गोवा के पूर्व गवर्नर के चौंका देने वाले खुलासो के बाद भाजपा आलाकमान को सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ कारवाहीं करनी चाहिए । लेकिन केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री को हटाने की बजाय गवर्नर को ही हटा दिया ।

गोवा को लेकर विजन और रोड मैप है वो और कोई नहीं, ‘आम आदमी पार्टी’ ही एकमात्र पार्टी है,कोई भी पार्टी को गोवा के मुद्दे से सरोकार नहीं ।आम आदमी पार्टी के संयोजक एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इससे पहले मैंने गोवा निवासियों को दो गारंटी दी थी।

पहली गारंटी के अनुसार ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार बनने पर हम गोवा के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे ।

किसानों को मुफ्त बिजली देंगे और पुराने बिल माफ करेंगे। इस गारंटी के अनुसार गोवा के 2 लाख 9 हजार परिवारों ने अब तक पंजीकरण कर लिया है, जो पुरी आबादी का 70 से 75 प्रतिशत हैं। दूसरी गारंटी के अनुसार हर परिवार मे से एक बेरोजगार युवा को तीन हजार रुपए ,पर्यटन और माइनिंग सेक्टर मे बेरोजगार हुए परिवार को पांच हजार रुपए भत्ता देंगे।

गारंटी प्रोग्राम के अनुसार गोवा के 1 लाख 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण किया गया है,जो आबादी का लगभग 25 से 30 प्रतिशत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here