ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा नहीं करने व कब्जा नहीं देने पर निवेशक की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बिल्डर गुरनीत सिक्का व हरविंदर सिक्का को नामजद कर धोखाधड़ी आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

सिक्का काम्या ग्रीन्स प्रोजेक्ट के निवेशकों ने दशहरे के दिन बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया था और पुतला फूंकने का प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मामले का समाचार अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।ईकोटेक-3 थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हापुड़ निवासी अरुण कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 में ग्रेनो वेस्ट स्थित सेक्टर-10 में आरोपीबिल्डर ने सिक्का काम्या ग्रीन्स के नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। सुरेश, संजय, सोमनाथ आदि नेयहां 25 से तीस लाख के बीच दो कमरे के फ्लैट बुक किए थे।

आरोप है कि कई लोगों ने बड़ी रकम लोन कराकर दे दी थी।बिल्डर ने बुकिंग के समय वर्ष 2017-18 में फ्लैट पर कब्जा देने का दावा किया था। तयसमय पर कब्जा नहीं मिलने पर खरीदार व निवेशक बिल्डर के ऑफिस के चक्कर लगाने लगे। पीड़ितों का आरोप है कि बिल्डर उन्हें भगादेता था।

प्रोजेक्ट का आधा निर्माण भी नहीं हुआ है। निवेशकों ने बिल्डर पर रुपया हड़पने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here