सुपरटेक बिल्डर के एमडी आरके अरोड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली फेज थ्री में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोप है कि ग्रुप के एमडी ने काम कराने के बाद एक फर्म को पैसे नहीं दिए और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। राजनगर गाजियाबाद निवासी ग्लास कारोबारी हरिओम त्यागी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।

एफआईआर के मुताबिक, सुपरटेक ग्रुप का हरिद्वार के सिडकुल में एक प्रोजेक्ट चल रहा है। उसमें शीशे का काम हरिओम की फर्म कर रही है। इसके लिए सुपरटेक की तरफ से फर्म को 4.18 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। अब उस प्रोजेक्ट पर काम खत्म हो गया है जिसके एवज में फर्म को 3.14 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन बकाया पैसा अब तक नहीं मिला है।

उन्होंने हरिओम को धमकाते हुए पैसे न देने की बात कही। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद हरिओम की शिकायत पर कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने सुपरटेक ग्रुप के एमडी आरके अरोड़ा, डायरेक्टर संगीता अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुपरटेक के एमडी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में विधिक व उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here