सुपरटेक बिल्डर के एमडी आरके अरोड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली फेज थ्री में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोप है कि ग्रुप के एमडी ने काम कराने के बाद एक फर्म को पैसे नहीं दिए और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। राजनगर गाजियाबाद निवासी ग्लास कारोबारी हरिओम त्यागी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।
एफआईआर के मुताबिक, सुपरटेक ग्रुप का हरिद्वार के सिडकुल में एक प्रोजेक्ट चल रहा है। उसमें शीशे का काम हरिओम की फर्म कर रही है। इसके लिए सुपरटेक की तरफ से फर्म को 4.18 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। अब उस प्रोजेक्ट पर काम खत्म हो गया है जिसके एवज में फर्म को 3.14 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन बकाया पैसा अब तक नहीं मिला है।
उन्होंने हरिओम को धमकाते हुए पैसे न देने की बात कही। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद हरिओम की शिकायत पर कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने सुपरटेक ग्रुप के एमडी आरके अरोड़ा, डायरेक्टर संगीता अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुपरटेक के एमडी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में विधिक व उचित कार्रवाई की जाएगी।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।