संवाददाता: दीपक शर्मा

गाज़ियाबाद :- लोनी रोड भोपुरा स्थित लोकजन शक्ति पार्टी( रामविलास) ने महानगर अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनीष गोयल को नियुक्ति पत्र देकर अध्यक्ष बनाया गया । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने सोमवार को मनीष गोयल को गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया।
संजीव कुमार ने बताया कि मनीष गोयल एडवोकेट होने के साथ-साथ युवा नेता है और ऊर्जा कूट कूट कर भरी है यह पार्टी की रणनीतिओ को आगे बढ़ाकर लोगों की सेवा करेंगे।
गाजियाबाद कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री संजीव कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हो रही है और सभी एक एक कर पार्टी से जुड़ रहे है जनता का रुझान लोक जन शक्ति पार्टी की और बढ़ रहा है और लोग भारी संख्या में एक जुट होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे है ।
इसी कड़ी में सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को एडवोकेट मनीष गोयल ने भी गाजियाबाद पार्टी कार्यालय में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। श्री मनीष गोयल ने बताया कि लोजपा की नीतियों से प्रेरणा लेकर आज पार्टी जॉइन की है। और पार्टी की जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगे ।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर जनता की सेवा करेंगे। इस मौके पर गाजियाबाद अध्यक्ष संजीव कुमार सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे जिला महासचिव अशोक कुमार, करीमुल्ला जिला महासचिव,हरिचन्द,सहजाद,नरेश,बिबु,छोटू,गौतम मुन्ना सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न