संवाददाता दीपक शर्मा

वेडज़िला फैशन एंड एंटरटेनमेंट ने 3 अक्टूबर को रैडिसन ब्लू होटल, द्वारका में मेगा इवेंट “होलिस्टिक अवार्ड्स एंड वॉक फॉर कॉज़” का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहबाज खान ने इस अवसर पर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट और चीफ गेस्ट शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंजाबी गायक विक्की सिंह भी शामिल हुए।

एंकर काशफी सेलिब्रिटी एंकरकई ज्योतिषियों और टैरो कार्ड पाठकों को समाज के लिए उनकी समग्र सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस श्रेणी के पुरस्कार विजेताओं में ज्योतिष थे, कई जानी मानी ज्योतिषी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनमें से श्री शर्मा,सिमरोन कोहली, मुंबई से अर्पिता ठक्कर, कवयित्री मीनाक्षी, गायक गुलशन और कई अन्य- इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहे!इस मेगा इवेंट में बच्चों के ब्रांड एंबेसडर “बेबी रायशा” को एक्टर शाहबाज़ खान ने ताज पहनाया।

अलग-अलग राज्यों की मॉडल्स ने खूबसूरत परिधानों और खूबसूरत मेकअप के साथ रैंप वॉक किया। आपको बता दें इस बार यह कार्यक्रम जीवन में प्रकृति के महत्व को दिखाने के लिए प्रकृति की थीम पर आयोजित किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने बखूबी रैंप पर जल्वे दिखाए ।

वेडजिला फैशन की डायरेक्टर लीना गुप्ता (आयोजक) ने अपनी महिला उन्मुख वेडज़िला टीम- निधि बख्शी, राइशा जैन रीमा, रूप वेद तिवारी, दीप्ति शर्मा, चेतना, निधि गुलाटी, चित्राशर्मा के साथ एक उदाहरण स्थापित किया है कि कैसे महिलाएं जो कुछ भी करती हैं उसमें हमेशा सर्वश्रेष्ठ होती हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here