संवाददाता :अलोक सिंह

20 सितंबर सुबह परी चौक हाईवे पर गौ माता का एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही बजरंग दल में प्रखंड प्रचार प्रमुख के पद पर काम कर रहे पुनीत चौहान फौरन नोएडा से परिचौक पहुचे I बीच बीच में परेशानी आने पर उन्होंने अपने प्रखंड अध्यक्ष अतुल दुबे को कॉल भी किया और उनसे भी सहायता मांगी, पुनीत चौहान को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 से सहायता मंगवाई I

गौ माता की मौत की वजह क्या रही उसके लिए जांच की मांग की जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि मौत की वजह कोई संदिग्ध नहीं बल्कि रोड पार करते समय एक्सीडेंट के कारण ऐसा हुआ है I जिसके चोट के निशान शरीर पर भी पाए गए I

बजरंग दल में प्रखंड प्रचार प्रमुख पुनीत चौहान

पुनीत चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ” रेखा बहन जी ” जो मात्र शक्ति संयोजिका है उनसे उन्हें ये सूचना प्राप्त हुई I साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अतुल दुबे जो उनके अध्यक्ष है उनसे फोन के माध्यम से मार्गदर्शन लेकर ही उन्होंने ये सब कार्य किया, जिसमें रेखा बहन जी ने भी उनका भरपूर सहयोग किया I ये पूरा मामला नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के पास का है I जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले मे वहां के SHO संजय सिंह ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और अथॉरिटी की क्रेन मंगवाकर गौ माता को सम्मान पूर्वक वहां से उठवाकर उनका पूरे सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार करवाया I

और बाद में फोन के जरिए भी पुनीत चौहान को कॉल करके कहा कि भविष्य में उनके इलाके में कभी भी इस प्रकार की घटना होती है तो उसमे वो अपना पूरा सहयोग करेंगे ऐसा भरोसा दिलाया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here