संवाददाता :दीपक शर्मा
हर साल देशभर में 5 सितंबर के दिन धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी गोल्डन अनाया क्लब की अध्यक्ष साक्षी दुग्गल कुमरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित डेफ एन डंब के प्रेमला बाई चव्हाण स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षक दिवस मनाया।

शिक्षक दिवस इस दिन हम अपने फेवरेट टीचर्स को याद करते हैं और उनके प्रति अपने सम्मान और स्नेह को अभिव्यक्त करते हैं.
खासतौर पर स्कूलों और कॉलेजों में तो इस दिन खास तैयारियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गोल्डन अनाया क्लब ने इस साल भी छात्र-छात्राएं अपने टीचर्स को कार्ड देकर उनके प्रति अपना आदर व्यक्त किया हैं
जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिले गोल्डन अनाया क्लब संस्था विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देती है यह दिन टीचर्स के लिए बहुत ही खास होता है. इस अवसर पर टीचर्स के सम्मान में देशभर में कई छोटे बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है.

गोल्डन अनाया क्लब की अध्यक्ष साक्षी दुग्गल कुमरिया एवं सचिव डॉ दीपा गुप्ता, क्लब की कुछ सदस्य- रुखमणी, अनीशा, डॉ राधा ने मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षकों को इस दिन विशेष सम्मान दिया.
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।