संवाददाता :नितिका शर्मा

Nish Dance Academy” पिछले कई वर्षों से देश और लोगों की सेवा करती आ रही है NDA के मुख्य कर्ताधर्ता श्री विवेक राजपूत जी और उनकी पूरी टीम कई क्षेत्रों में डांस कोरियोग्राफी करते आ रहे हैं

“जिसमें अपने कई रियलिटी शो, 26 जनवरी परेड राजपथ , दिल्ली पुलिस और ऐसी कई बड़ी अन्तराष्ट्रीय संस्था को कोरियोग्राफ करते आ रहे है और दूसरी तरफ उनके अकेडमी छोटे-छोटे बच्चों को नृत्य की कला सिखाती आ रही है और अब Nish Dance Academy की सह-संस्था “R.s Film Production House” – Music Album और Shortfilm के क्षेत्र में उतर रही है।

जिसका पहला Music Video शहीद भगत सिंह को लेकर बनाया गया है जिसका नाम है ” Soul Of Bhagat Singh” जो आगामी 15 अगस्त ,75 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे 14 अगस्त 2021 को YouTube पर “R.s Film production House” पर प्रसारित होगा।

जिसे निर्देशित किया है कुमार मनोज त्यागी ने । आने वाले साल 2022 में “R.s Film Production House” बहुत सारी Shortfilm का निर्माण करने जा रही है ।

जो आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रसारित होंगे जिसमें ज्यादातर नए कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here