संवाददाता :पुनीत चौहान (नॉएडा)

घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस और विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद शांत हुए लोग

कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर गांव के पास खाली जगह में मंगलवार को एक गोवंश ( नंदी )का गर्दन कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई! आम्रपाली सोसाइटी के पीछे खाली पड़े मैदान में गोवंश का सिर कटने की घटना को रात 3:00 बजे के बाद अंजाम दिया गया

सुबह जानकारी होने पर भारी संख्या में विभिन्न हिंदू दल व आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए | सुबह करीब 8:00 बजे स्थानीय लोगों ने गोवंश का सिर कटा हुआ तब देखा तो पुलिस को सूचना दी देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए

मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र से बूचड़खाने और मीट की दुकानें हटाने की मांग की

आसपास के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार गोवंश की हत्या के बाद क्षेत्र में शव बरामद हुए हैं, लेकिन पुलिस से शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आरोपियों की हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार वही एडीसीपी रणविजय सिंह ने बजरंग दल के माधव प्रखंड संयोजक पुनीत चौहान कों ट्वीट कर आश्वाशन भी दिया हैँ जल्द से जल्द अपराधियों का खुलासा किया जायेगा, साथ ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी!

रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी और जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गयी है ,घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aligarh Aligarh breaking Aligarh fire Aligarh news Bank Best Dance Academy bjp BJP news Breaking breaking news chandaus news Chandaus news latest Delhi Delhi police education Headlines Hindi khabar Hindi news latest aligarh news Latest breaking Latest Hindi news latest news live news100 Live News 100 Livenews100 Modi noida Satish Gautam Shyam sunder agrawal Top breaking Top breaking news Top dance academy Top Headlines Up news viral news अलीगढ़ अलीगढ़ न्यूज आम आदमी पार्टी बीजेपी ब्रेकिंग लाइव न्यूज100 लाइव न्यूज 100 वायरल न्यूज हिंदी खबर हिंदी न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here