संवाददाता :मेघा तिवारी
छत्तीसगढ़ की सैल्यूट तिरंगा संगठन ने 21 युवक-युवतियों की शिक्षा और रोजगार की जिम्मेदारी ली है। सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रवादी संगठन है जो लोगों की मदद करने का काम बहुत पहले से करते आ रही है ।
महाराष्ट्र में रोजगार के लिए गए युवक लॉकडाउन के चलते वापस छत्तीसगढ़ आ गए और उन्हें रोजगार नहीं मिला इसीलिए अध्यक्ष राजेश झा जी के मार्गदर्शन पर 21 युवक-युवतियों की शिक्षा और रोजगारी की जिम्मेदारी सेल्यूट तिरंगा ने ली है। सैल्यूट तिरंगा की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने 21 युवक-युवतियों का जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए अपने सपने पूरे करें इनमें से बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो आगे जाकर इंजीनियर,डीएसपी,आईजी और डॉक्टर बनना चाहते हैं । मेघा तिवारी ने आगे कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं शिक्षा को आगे जारी रखते हैं उनका हम हर संभव मदद करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे ।
सैल्यूट तिरंगा के महामंत्री मनोज वर्मा जी ने बहुत ही अच्छा काम किया है इन बच्चों को महाराष्ट्र से लाकर उनको एक नया जीवन दिया है। और पूरी सैल्यूट तिरंगा तीन चाहती है कि बच्चे बेरोजगारी की वजह से गलत रास्ते में ना जाकर एक सही रास्ता चुने और हमारे देश का नाम रोशन करें ।
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना के चलते बहुत परेशान है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है आज की युवा पीढ़ी को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जैसे की हम सब जानते हैं कि कोरोना काल में लॉकडाउन लगा हुआ था इससे सभी चीज बंद थे और इसी के चलते देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और आज की युवा कितने भी पढ़े लिखे होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है ।
ऐसे में छत्तीसगढ़ की संगठन सैल्यूट तिरंगा ने 21 युवक-युवतियों की शिक्षा रोजगारी की जिम्मेदारी को लेकर समाज में एक अलग ही मिसाल कायम कर रहे हैं।
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।
- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल
- थाना करावल नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
- दिल्ली NCR में छठ महापर्व की धूम, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन ।