31 दिसम्बर तक 140 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा देशवासियों को गुमराह करने वाली है, जबकि अभी तक सिर्फ 39 करोड़ वैक्सीन का ही आर्डर किया है।-
चौ0 अनिल कुमारनई दिल्ली, 4 जून, 2021 – कोविड-19 महामारी में बढ़ते संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय वैक्सीन प्रत्येक देशवासी को मिलें, इसको सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सभी देशवासियों को यूनीर्सल मुफ्त वैक्सीन के तहत नई टीकाकरण नीति बनाने के सम्बन्ध में के एक ज्ञापन सौंपा तथा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ अनिल भारद्वाज और विजय लोचव मौजूद थे। सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षो ने अपने क्षेत्रीय जिला अधिकारियों को यूनीवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए ज्ञापन दिए।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते देश के लोगों के स्वास्थ्य को चिंतित है और देश के प्रत्येक नागरिक तक मदद पहुचाने को अपना कर्तव्य मानते है। उन्होंने कहा कि 2020 में जब दुनिया के तमाम देश विभिन्न कम्पनियों से वैक्सीन बुक कर रहे थे, हमारे संवेदनहीन प्रधानमंत्री मोदी जी राज्य चुनावों में भाषण देकर लोगों को मुफ्त वैक्सीन की बात कहकर गुमराह कर रहे थे और भारतवासियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने में विफल साबित हुए। उन्होंने कहा कि मुफ्त टीकाकरण पर सभी भारतीयों का अधिकार है जिससे सरकार किसी भी नागरिक को वंचित नही रख सकती। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है, इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन हेतू यूनीवर्सल मुफ्त टीकाकरण नीति बनाई जाए।
चौ0 अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार से वैक्सीन की आपूर्ति नही कर पाई जिसकी वहज से कई सरकारी केन्द्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नही होने की वजह से बंद कर दिया है, वहीं अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में मंहगे दाम पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्राईवेट अस्पतालों के वैक्सीनेशन केन्द्रों का प्रचार कर रहे है। उन्हांने सवाल किया कि क्या लॉकडाउन की मार झेल रही दिल्ली जनता भारी भरकम रकम देकर प्राईवेट अस्पतालों में मंहगी वैक्सीन लगवा सकता है?
ज्ञापन देने के अवसर पर चौ0 अनिल कुमार के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद, अनिल भारद्वाज, विजय लोचव, जिला अध्यक्ष मौहम्मद उस्मान, परवेज आलम व आईटी चैयरमेन श्री राहुल शर्मा मौजूद थे।लॉकडाउन में डेढ़ महीने विलंब से अरविन्द सरकार को दिल्ली के लोगों मुफ्त राशन देने की याद आई। – चौ0 अनिल कुमारगरीबों के पेट से खिलवाड़ कर रही है केजरीवाल सरकार, लॉकडाउन में नही राशन और डेढ़ महीने बाद आधी अधूरी घोषणा । – अनिल भारद्वाजचौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कोविड संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अनिश्चितता प्रत्येक नागरिक की चिंता है।
सरकार को वैक्सीनेशन की गति बढ़ानी होगी और गरीब, मजदूर, निम्न वर्ग तथा आश्रित वर्ग के लिए घर-घर मुफ्त टीकाकरण की नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली सरकार घर-घर शराब वितरण करने के कार्यक्रम बना रही है, तो क्यों नही संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए घर-घर वेक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए पहल करती।श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के कारण लोगों की अजीविका प्रभावित हुई है और कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली सरकार हमेशा दवाब बनाया है कि वह दिल्ली में गरीबों और मजदूरों के खाने की व्यवस्था करें तथा राशन कार्ड धारियों को मुफ्त राशन की उपलब्ध कराए।
19 अप्रैल को लगे लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी के सुझाव के बाद दिल्ली सरकार ने 18 मई को बिना राशन कार्ड धारियों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की और उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए अब 5 जून से राशन वितरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि स्पॉट पंजीकरण के साथ-साथ ऑनलाईन पंजीकरण किया जाए ताकि अधिक भीड़ न जुड़े। राशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता के साथ किसी भी अन्य सरकारी दस्तावेज का विकल्प भी रखा जाए, ताकि सभी राशन मिलें।पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्येक वार्ड के एक स्कूल में आधार कार्ड धारकों का पंजीकरण करके उन्हें राशन दिया जाऐगा। जबकि पिछले वर्ष 60 लाख बिना राशन कार्ड धारकों ने राशन के लिए आवेदन किए थे और इस वर्ष केवल 2 लाख लोगों को ही राशन देने का बयान इनके मंत्री का आया है क्या 2 करोड़ जनसख्या में 2 लाख को राशन सही औचित्य है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इस व्यवस्था में भ्रष्टाचार होगा और गरीबों का राशन मिलने में समस्या आऐगी।
राशन वितरण के लिए व्यवस्था बनाई जानी चाहिए नही तो पिछले वर्ष की भांति राशन वितरण में भ्रष्टाचार का पूर्ण संदेह है जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक शामिल थे। श्री भारद्वाज ने कहा कि राशन वितरण के लिए सर्वदलीय निगरानी समिति बनाई जानी चाहिए ताकि दिल्ली में प्रत्येक जरुरतमंद को सरकार द्वारा मुफ्त राशन मिल सके।मुख्य