जयपुर की एक संस्था ने बढ़ाया हाथ कोरोना महामारी में क्रिएचर फाउंडेशन की अध्यक्ष वीभूति सिंह द्वारा की जा रही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मुफ्त सेवा!कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में कई संस्था सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदद कर रही हैं

कुछ संस्थाएं लोगों को मुफ्त में खाना बांट रही है, तो कुछ संस्थाएं ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था कर रही है,

क्रिएचर फाउंडेशन संस्था जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें रोजाना खाने के पैकेट बांट रही है साथ ही जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उन लोगों को मास्क, सूखा राशन भी मुफ्त में मुहैया करा रही हैकोरोना की इस संकट घड़ी में जहा हम सब अपने घरों में बैठकर अपने आप को और अपने परिवारो को कोरोना के संकट से सुरक्षित कर रहे है, वही कुछ परिवार ऐसे भी है, जिनके पास खाने को एक वक्त का राशन /भोजन भी नही है, इन परिवारों को कोरोना का ही नही बल्कि भूख का भी संकट है,

क्योंकि ये मजदूर लोग प्रतिदिन काम कर अपना जीवनयापन करते थे! यह संस्था गरीब बच्चों को किताब कॉपी, एवं जरूरतमंद महिलाओं को शैनीट्री पैड, एवं मास्क मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है.इस कोरोना महामारी के संकट में इन्हें राशन व भोजन की बहुत आवश्यकता है।

क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही राशन वितरण की मुहिम में ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक राशन वितरित किया जा रहा है

जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, क्रिएचर फाउंडेशन की तरफ से अपील की जा रही है कि लोग इस मुहिम में क्रिएचर संस्था का साथ दे जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा सके
