संवाददाता :योगेश शर्मा

मंगलवार,9 मार्च 2021 उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ के क़स्बा चंदौस में श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा मित्तल नव दुर्गा मंदिर से भगवान श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति कों लेकर सभी भक्त जनों ने धूम धाम से पुरे क़स्बा चंदौस में पथ यात्रा और रैली निकालकर मूर्ति की स्थापना की!मूर्ति स्थापना के बाद सभी भक्तो कों प्रसाद वितरित किया गया.

भगवान श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति

मंगलवार की रात कों भक्तो द्वारा भगवान श्री खाटू श्याम जी का जागरण किया गया एवं बुधवार की शुभ जागरण पूर्ण होने के बाद सभी कों प्रसाद वितरित किया गया!जिसमे समस्त क़स्बा चंदौस के लोगो ने बढ़ चढ़कर भगवान के प्रति आस्था दिखाई!

क़स्बा चंडौस में भक्तजन भगवान श्री खाटू श्याम की मूर्ति की मंदिर में स्थापना करते हुए.
Sponsored by Live News100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here