Source :Abpnews
आखिरकार जिस घड़ी का इंतज़ार था वो आ गई. सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के जिस नए गाने का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था वो रिलीज़ हो चुका है. और रिलीज़ होने के साथ ही गाने ने यूट्यूब पर धमाल भी मचा दिया है. लोगों को सपना चौधरी का ‘गुंडी'(Sapna Choudhary Gundi Song) अवतार खूब पसंद आया है. गाने को रिलीज़ होते ही लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.

गुड़ी बनकर सपना चौधरी ने मचाया धमाल
सपना चौधरी का गुंडी गाना महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ किया गया क्योंकि ये गाना खासतौर से महिलाओं को ही समर्पित है. सपना ने इस गाने के लिए नारियों को अन्याय के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए प्रेरित किया है. वो खुद इस गाने में एक धाकड़ महिला के रोल में नज़र आ रही है जिसे समाज गुंडी का तमगा दे देता है लेकिन वो किसी की परवाह नहीं करती है और ठीक है सही है उसी का साथ देती है.

पहली बार दिखा देसी क्वीन का धाकड़ अंदाज़
इस गाने के जरिए सपना चौधरी की एक अलग ही साइड उनके फैंस को देखने को मिली है. इससे पहले सपना को अलग ही किरदार निभाते हुए देखा गया है चाहे वो स्टेज पर हो या फिर वीडियो सॉन्ग में. लेकिन इस बार सपना अपने तेवर, स्टाइल और लुक को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. वो कभी दोनाली चलाती दिखाई दे रही हैं तो कभी कोई दूसरा हथियार. यही कारण है कि सपना के इस नए गाने गुंडी को रिलीज़ हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इसे अब तक डेढ लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने को राज मवर और सिमरन बुमराह ने गाया है. जबकि गाने के बोल लिखे हैं संजीत सरोहा ने. अगर आपने अब तक सपना चौधरी का गुंडी गाना नहीं सुना है यहां वीडियो पर देख सकते हैं.
- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न