रविवार,7 मार्च होटल रेडीसन ब्लू द्वारका में रीदम स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के डायरेक्टर कविता गर्ग जी,सुनील सुनेजा जी एवं एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रिया सुनेजा जी,अनुज अग्रवाल जी,सुरेंद्र जैन जी,सुभाष जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।



इस कार्यक्रम कों एंकर शान सैफी जी के द्वारा बहुत ही खूबसूरती से मंच संचालित किया गया।लाईव न्यूज 100 की ख़ास बातचीत में शो के डायरेक्टर कविता गर्ग जी ,सुनील सुनेजा जी ने बताया वह समाज में पहले से इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करते आ रहे है इस बार भी उनका ये कार्यक्रम हमेशा की तरह उचित दर्जे का रहा।

इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन डांस, सिंगिंग का प्रदर्शन कर हुनर से जज और वहां बैठे लोगों का दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि नीरज भारद्वाज जी एवं मुख्य अतिथि लायन्स प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर मन बेनीवाल जी , पुनीत सचदेवा जी ,एवं फ़िल्म डायरेक्टर शिवा दादू जी,इंटरनेशनल गायक पंकज जैसवानी जी ने शिरकत की।सभी सेलिब्रिटी ने रीदम स्टार मंच की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में हर्षिता जी(रुड़की),प्रियांशी जी, आरती जी, नूपुर जी(मुंबई), सुशील जी साहिल जी, राजेश बच्चन जी(झारखण्ड), रवि जोशी जी, हरी सिंह जी ने अपनी सिंगिंग से मंच पर जलवा बिखेरा।
इस कार्यक्रम में सलाहकार के तौर पर अनुज अग्रवाल जी , संजय पाण्डेय जी , शालिनी जी एवं सपोर्टिंग टीम सुरेन्द्र जैन जी , मास्टर तरुण जी ,रवि जोशी जी, राजीव अग्रवाल जी नज़र आये ।

75 वर्षीय सुभाष गुप्ता जी ने भी मोहम्मद रफ़ी के गाने गाकर एक समा बाँध दिया.कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर टी.वी एंकर राम शर्मा एवं मीडिया पार्टनर लाइव न्यूज100 नज़र आए ।

कार्यक्रम के दौरान सभी संगीत की मस्ती में डूबे नजर आए।इस कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम की संचालिका कविता गर्ग जी ,सुनील सुनेजा जी, ने अपने गायन एवं नृत्य से सबका मन मोह लिया। उन दोनों ने मंच पर धमाकेदार गायन किया जिससे कार्यक्रम में आये लोग अपने पैर रोक नहीं पाए वो सभी मंच के सामने थिरकने लगे.उस वक़्त वहा का माहौल बिल्कुल संगीत मय में डूबा हुआ नज़र आया.

- दशकों तक हंसाने वाले फैमस एक्टर जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली थाने के अंदर ही दरोगा ने चलाई गोली, हुआ बड़ा हादसा ।
- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न