Source:Amarujala.Com

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अलीगढ़-पलवल हाईवे पर लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास शनिवार दोपहर हुई हरियाणा रोडवेज की दो बसों की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटना के बाद मौके से लेकर जिला अस्पताल तक हायतौबा मची हुई थी। इस दौरान मौत का मंजर देख बसों में सवार लोग और प्रत्यक्षदर्शी सिहर उठे थे। इस दौरान एक ऐसी मां भी देखी, जो खुद जख्मी होने और इतना सब कुछ झेलने के बाद भी अपने कलेजे के टुकड़े को खुद से अलग नहीं कर पा रही थी।6
किसी तरह जब जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने उसके बच्चे को अलग किया तो वह यही कहती रही कि इसका ध्यान रखना। मुझसे इसे अलग मत करना। दोपहर 12 बजे हुई दुर्घटना में हसायन की सपना अपने तीन बेटों संग बस में सवार थी। वह और उसके तीनों बेटे दुर्घटना में जख्मी हुए। जब उसे अस्पताल लाया गया तो सबसे छोटे बेटे शौर्य को उसने अपने कलेजे से चिपका लिया।

एंबुलेंस से उतारकर जब उसे स्ट्रेचर पर लिटाया गया तो उसने बच्चे को नहीं छोड़ा और उसी तरह कलेजे से लगाए रही। कुल मिलाकर उस दृश्य को देख लोग सिहर उठे। वहीं दुर्घटना के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया तो यहां देर शाम तक करुण पुकार के साथ हायतौबा का माहौल रहा। हर घायल खुद के इलाज से लेकर परिवार को खबर देने तक के लिए उतावला था। हालांकि शाम तक सभी के नाम उजागर होने के बाद परिवारों को खबर दे दी गई थी। तहसील व पुलिस की टीमें उनकी देखभाल में लगी थीं। जरूरत के अनुसार उनके खाने पीने तक की व्यवस्था की जा रही थी।
पलवल से आ रही बस के चालक पर मुकदमे की तैयारीपुलिस के अनुसार इस मामले में हालांकि शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। मगर देर शाम पुलिस पलवल की ओर से आती बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में थी। इसके पीछे वजह यह थी कि इधर से जाती बस का तो टायर फटा और वह अनियंत्रित हुई। मगर सामने से आती बस की गति भी इतनी अनियंत्रित थी कि वह खुली सड़क पर रॉग साइड आती बस को देख नहीं सका और हादसा हो गया।

टायर फटने वाली बस चालक के पेट में घुसी स्टेयरिंगजो बस अलीगढ़ से जा रही थी। उसी का टायर फटा और उसके चालक के पेट में स्टेयरिंग घुस गई। वह बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसकी हालत बेहद नाजुक है।
उधर से आती बस का चालक गायबइस दुर्घटना के बाद पलवल से आती बस का चालक गायब है। माना जा रहा है कि वह दुर्घटना के दौरान बस से कूदकर भाग न गया हो। फिलहाल पुलिस बस नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हाईवे पर दूर तक सुनी गई बसों की भिड़ंत की गूंज और यात्रियों की चीख पुकारकोई घर से रिश्तेदारी में जा रहा था तो कोई किसी काम से निकला था। कोई अपने घर लौट रहा था। मगर किसी को न पता था कि रोडवेज बस की तेज रफ्तार का यह सफर मौत का सफर होगा। अनियंत्रित गति से दौड़ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस का जब टायर फटा और वह उछलकर डिवाइडर पार करते हुए रॉग साइड पहुंची तो सामने से उसी गति से दूसरी बस आ रही थी।

कांप गया था पीछे-पीछे चल रहा पीआरवी दोनों में हुई जबरदस्त भिड़ंत और उसके बाद मची चीखपुकार की गूंज दूर तक सुनी गई। कुछ देर को तो आसपास के लोग हिल गए। पीछे-पीछे खैर की ओर से आ रही पीआरवीकर्मी भी एकाएक तेज धमाका सुन कांप गए। मगर जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक दुर्घटनास्थल की ओर लोगों की भीड़ दौड़ने लगी थी। वे माजरा भांप गए और खबर देकर पुलिस के साथ-साथ लोधा, खैर, गोंडा आदि जगहों से एंबुलेंसों को भेजने के लिए संदेश प्रसारित कर दिया।

- गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा द परफेक्ट इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन।
- दिल्ली के डॉक्टर को क्लिनिक में मरीज़ बनकर आए लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख रंगदारी।
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
- ग्लोबल एक्शन मंथ के अन्तर्गत विज्ञान फाउंडेशन के युवा समूह ने निकाली जागरूक रैली।
- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ में तहसील स्तर पर होगा।