नई दिल्ली, 28 फरवरी, भारत दर्पण फेडरेशन द्वारा कोरोना महामारी कों समाप्त करने के लिए घर घर मे यज्ञ 108 निशुल्क यज्ञ श्रृंखला मे 108 यज्ञ की पूर्णाहुति मे विशाल संत समागम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम मे देशभर मे शंकराचार्य और महामंडलेश्वर, महंत और ज्योतिष जगत के सभी लोग उपस्थित रहे!

इस कार्यक्रम मे ज्योतिषाचार्या पारुल चौधरी कों विशिष्ट अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया.


साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया. पारुल चौधरी कों अभी तक 100 अवार्ड्स से भी ज्यादा अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. पारुल चौधरी ज्योतिषचार्या के साथ साथ पारुल चौधरी ऑल इंडिया ह्यूमन राइट दिल्ली प्रदेश की प्रेजिडेंट भी है पारुल शिवोहम रिट्रीट संस्था की डायरेक्टर व फाउंडर भी है.बेहतरीन समाज सेवी भी है जिन्होंने कोरोना काल के समय मे लोगो की काफी मदद की.उन्होंने गरीब एवं जरुरत मंद लोगो कों निशुल्क खाना एवं जरुरत की चीज़े उपलब्ध करवाई.

पारुल जो समाज कों बेहतर बनाने मे अपना योगदान दे रही है. इस कार्यक्रम मे श्री विभूषित अमृता पीठाधिश्वर जगत आचार्य ब्रह्मर्षि गौरीशंकर आचार्य जी महाराज के सानिध्य मे महंत श्री हरि प्रकाश दास जी महाराज, शिव साधिका माँ विश्वरुणा जी, यज्ञ आचार्य संदीप कौशिक, नेहा पौदार, भगवान दास राजेश औझा, एच एस रावत, अनिल वत्स, आज़ाद शास्त्री, पुलकित पुरषोतम कौशिक, और सभी भक्तगण, एवं नागरिक
उपस्थित रहे!
Watch on live news100
