विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट ,ऐ आर के फॉउंडेशन व एनी एडवरटाइजिंग ने 27 फ़रवरी 2021 को देशभक्ति से भरा कार्यक्रम ऐ वतन तेरे लिए का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्लम के बच्चों की बेहतरीन परफॉर्मेंस थी,नए गली गाँव देहात के हुनर को मंच दिया गया था।और हिन्द आइकॉनिक अवार्ड 2021 में कोविड 19 के रियल हीरोज डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया था।
शो को डायरेक्ट किया हरविंदर मांकर जी ने,और सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट स्टाइलिस्ट आमिर जाकिर के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर अनुरीता वधावन प्रमुख रूप से शामिल हुई।

रेमों एंटरटेनमेंट ,जी सील एजुकेशनल सोसाइटी का सहयोग रहा।अश्वथा फ़ूड प्रोडक्ट्स और गोपाल 56,सॉफ्टसोल, 7 जी प्रोडक्शन सहयोगी के तौर पर जुड़े हुए थे,इस कार्यक्रम में एनी एडवर्टाइजिंग के डायरेक्टर आशिष चौधरी की अहम भूमिका रही, उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी कम्पनी लांच की जिसका मोटो कास्टिंग काउच फ्री इंडस्ट्री और सही हुनर को मंच देना होगा।
इस कार्यक्रम में वान्या सिंह एक बेहतरीन देशभक्ति से भरी प्रस्तुति अपनी टीम के साथ लेकर आई।खास मेहमान में रीता जयरथ, मोहित बजाज ,परवीन वर्मा ,डॉक्टर गौरव शर्मा,डायना देवी,रेणु लूथरा ,राहुल सेवाल,साहिल मनचंदा ,मनीशा सिंह,प्रिया सिंह ,पहलवान नीलम सिंह,रहे।शो ओपनर और क्लोजर सेलिब्रिटी नाज़ जोशी रही।


आयोजककर्ता नीलिमा ठाकुर और आसिष चौधरी ,तसनीम अली का ये एक समाज के प्रति भावनाओ से भरा अद्भुत प्रयास रहा। मॉडलिंग व एनी एडवरटाइजिंग की सभी बच्चों व सेलिब्रिटी के मेकअप और मेकओवर की जिमेदारी कविता जी ने ली।दो नई डिजाइनर मधु व रेणु को इस मंच पर उनकी कॉलेक्शन के साथ मौका दिया गया।अभिषेक वशिस्ठ कांसेप्ट किंग ने मीडिया कांसेप्ट को मंच पर उतारा।विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट में स्लम के 5 बच्चों की जिमेदारी इस कार्यक्रम के जरिये ली।
डायना देवी मॉडल एवं एक्ट्रेस, कोरयोग्राफर ने इस कार्यक्रम मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!






