संवाददाता :मेघा दहिया
सोनू सूद गरीबों के मसीहा तो थे ही, कोरोना के शुरुआती लॉकडाउन के दिनों में सोनू सूद ने लाखों मजदूरों को अपने घर पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया और अब फिर ऐसा ही एक नेक काम किया । चमोली आपदा में चार बच्चियों के सर से बाप का साया मिट जाने पर, उन्हीं चार बच्चियों को सोनू सूद ने गोद लेकर एक बार फिर से साबित कर दिया इंसानियत से बड़ी कोई हीरोपंती नहीं होती। चारों बच्चियों की जिंदगी भर की पढ़ाई, शादी और सारी जिम्मेदारियां ली ।सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया “यह परिवार अब हमारा है भाई” ।*हमारे साथ जुड़े रहिए LIVENEWS100 फेसबुक पेज को लाइक कीजिए और ऐसे ही बेहतरीन खबरों का लुफ्त उठाइए*
