नव्या सृजना संस्था द्वारा एहसास फिर मुस्कुराएगा इंडिया नाम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आर्य ऑडिटोरियम दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर काउंसलर अनामिका जी ने शिरकत की,सुभाष बढ़ाना जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।


यूनीसेफ की टीम ने इस कार्यक्रम को सहयोग किया वहीं रोटरी क्लब शहादरा की ओर से 5 व्हीलचेयर गिफ्ट की गयी।उस कार्यक्रम में व्हीलचेयर पर बेहद सुंदर रैम्प वाक दिव्यांगजनों ने की,वहीं नेटरबाधित बच्चों की रैम वॉक भी एक अलग सन्देश देती हुई प्रतीक हुई।बच्चों ने ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

नव्या सृजना के अध्य्क्ष रंजीत जी और कन्चन सिंह जी कई सालों से वंचित वर्ग और जरूरतमंद बच्चों के स्लम के बच्चों के साथ इस तरह के कार्यक्रम करते है और इन बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य उनकी मॉडल एक्टर बिटिया वान्या सिंह प्रशिक्षित करती है।इन बच्चों के सपनो को उड़ान देती है और सबसे छोटी समाजसेविका कहे तो अतिश्योक्ति भी नही होगी।

कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट और ऐ आर फॉउंडेशन संस्था ने भी भागीदारी की। गिफ्टिंग पार्टनर्स के तौर पर वेलवेट बैग्स शामिल हुए।हमें समाज मे ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देना चाहिए।