दिल्ली । एक कहावत है जब किस्मत चमकती है तो उम्र आड़े नहीं आती।दरअसल 19 वर्षीय रमज़ान खान के साथ भी ऐसा ही हुआ । उन्होंने सोचा भी नही था कि वो इतनी जल्दी फैशन की दुनिया के उभरते हुए सितारे बन जाएंगे। रमज़ान खान एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं उनके पिता का नाम मोहम्मद अल्ताफ है जो नोएडा के सेक्टर 53 में रहते हैं तथा मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

रमज़ान खान अभी एस ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं। उन्होंने 17 वर्ष की कम उम्र में ही फैशन की दुनिया मे कदम रख लिया था शुरुआत में बड़ी मुश्किलों का सामना किया लेकिन अपनी मेहनत और लगन से रमज़ान खान ने वोमेन्स ग्लैम एरा शो से मिस्टर दिल्ली 2021 का ख़िताब आने नाम कर लिया है।लाईव न्यूज़ 100 से बात करते हुए रमज़ान खान ने बताया कि वह अब तक काफी शो कर चुके है। मिसेज़ दिल्ली क्वीन शो में वह विशेष अतिथि तथा मिस्टर एंड मिसेज़ गढ़वाल शो में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल हो चुके है। रमज़ान अब तक कई रनवे शो कर चुके हैं जिसे करने के लिए लोग अपनी काफी उम्र निकाल देते है लेकिन उन्होंने ये सिर्फ छोटी सी उम्र में हासिल कर लिया है। रमज़ान जिला लेवल के प्रोफ़ेशनल बॉक्सर भी है।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मुज़फ्फरनगर की जानी मानी संस्था ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन ने उनको अपना एम्बेसडर तथा नोएडा अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब वह उनके लिए कार्य कर के समाज सेवा में भी अपना योगदान देंगे तथा गरीब व बेसहारा बच्चों के लिए उनकी शिक्षा तथा उनके अंदर छिपे हुए हुनर को निकालने के लिए कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here