Source :Amar ujala
दिल्ली -एनसीआर समेत पूरे देशभर में आज किसानों ने रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। इसके तहत वह दोपहर 12.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक रेलवे स्टेशनों पर जाकर रेल रोकी और पटरियां छेकी। यह पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण ही रहा। जहां भी ट्रेनें रोकी गईं वहां यात्रियों को पानी, मट्ठा, दूध और फल आदि वितरित किया गया। किसानों के इस आह्वान के चलते रेलवे पुलिस समेत तमाम सुरक्षा बल रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया था और मुसाफिरों को दिक्कत न आए इसका इंतजाम किया गया था।
