Source:TV9hindi.Com
कई बार कुछ पंच लाइनें ऐसी होती है जो हमारे दिल को खुश कर देती है. दुकानदार कई बार इन्हीं लाइनों को लगाकर अपने ग्राहक को खुश करता रहता है. वैसे इंटरनेट पर पंच लाइन से जुड़ी कई तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी. ऐसा ही पंच लाइन इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कुल्हड़ वाली चाय का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है Subscribe to Notificationsअपने यहां चाय को बड़े ही शौक से पी जाती है. खासकर जब ये चाय कुल्लहड़ में आए तो दिल और दिमाग दोनों खुश हो जाते हैं. ऐसा नहीं है कि कुल्हड़ की चाय केवल स्वाद के लिहाज से ही अच्छी होती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य को भी काफी फायदे होते हैं. दुकानदार अपनी इस स्पेशल चाय को बेचने और ग्राहकों को लुभाने के लिए पंच लाइनें शेयर करते रहते हैं .
ऐसी ही लाइन इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.इस लाइन को शेयर किया है आईएएस अवनीश शरण ने, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि पंच लाइन ने मेरा दिल जीत लिया. दरअसल इस तस्वीर में एक चाय की दुकान दिख रही है, जिसके आगे चायवाले ने एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है. जिस पर गजब अंदाज में ग्राहकों से चाय पीने की गुजारिश की गई है.
इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 3.5 हजार से अधिक लाइक्स और 200 से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस तस्वीर को लेकर दुकानदार के विचार की तरफ कर रहे हैं. जैसे Srishti नाम की यूजर ने लिखा कि कुल्लहड़ की चाय मतलब चरित्रवान तो वहीं दूसरे यूजर ने चाय के साथ इस पंच लाइन को भी लाजवाब बताया है.