अंकज्योतिष साक्षी दुग्गल कुमरिया के अनुसार व्यक्तति का जन्म जिस तिथि में होता है वह उनका मूलांक होता है उस अंक का जीवन के हर क्षेत्र में प्रभाव दिखता है। इसलिए अपने मूलांक के अनुसार कैरियर के बारे में योजना बनाएं। अगर आपका जन्मदिन 9 तारीख के बाद आता है तो अपने जन्मांक को जोड़ लें और जो अंक प्राप्त होगा वह मूलांक होगा जैसे 15 तारीख को जन्मदिन है तो आपका मूलांक 1+5 =6 होगा।

अंक ज्योतिष में 3 ग्रह ऐसे होते है जो आपके जीवन में बदलाव लाते है एवं भविष्य में उतार चढ़ाव लाते है अगर आपका जन्मदिन 9 तारीख में आता है यह सभी अंको में सबसे बड़ा और शक्तिशाली माना जाता है. इसमें तीन का गुणांक तीन बार आता है अर्थात 3x3x3 = 9 होता है. इसलिए इस अंक के लोगों में रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति बहुत अच्छी होती है. अंक नौ का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल के प्रभाव से आप बहुत साहसी और पराक्रमी व्यक्ति भी होते है.जैसे 15 तारीख को जन्मदिन है तो आपका मूलांक 1+5 =6 होगा।
