संवाददाता : गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा,
https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

मंगलवार 12 जनवरी 2020 को दीदी की रसोई टीम ने सेक्टर 20, नोएडा हनुमान मंदिर के पास गरीब जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन का वितरण किया। भोजन वितरण का नेतृत्व दीदी की रसोई की प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, टीम की वरिष्ठ पदाधिकारी मीना बाली, बालकृष्ण बाली, सरिता चंद, मंजू शर्मा ने किया।
