Source :BBC.Com
महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में शनिवार तड़के मातम पसर गया. ज़िला अस्पताल का स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट आग की चपेट में आ गया और 10 नवजातों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई से एक डॉक्टर ने कहा कि सभी नवजात एक महीने से तीन महीने के बीच के थे. डिस्ट्रिक्ट सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने कहा है कि भंडारा के ज़िला अस्पताल में आग डेढ़ बजे रात में लगी. उन्होंने कहा कि यूनिट में कुल 17 बच्चे थे. इनमें से सात नवजातों को बचा लिया गया है. प्रमोद खंडाते ने कहा कि एक नर्स ने नोटिस किया किया कि नवजातों के सेक्शन से धुआं आ रहा है. इसके बाद अस्पताल में लोग सक्रिय हुए.