क्रेजी टेल्स द्वारा 101 प्रतिभाशाली महिलाओं को किया गया अवार्ड देकर सम्मानित

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में क्रेजी टेल्स द्वारा 101 महिलाओं को प्रतिभाशाली सम्मान और पावरफुल महिला के सम्मान से सम्मानित किया गया सभी महिलाओं को उनके अपने क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सम्मानित किया गया प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स श्रीमती अमनप्रीत जी उपस्थित रही साथ ही अन्य अतिथि दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिरला तथा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी रोहित पांडे भी प्रोग्राम में मौजूद रहे.

101 महिलाओं को सफलता हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में क्रेजी टेल्स द्वारा 101 प्रतिभाशाली महिलाओं को अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया, प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई साथ ही महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के सामने आने वाले सिक्योरिटी और हेल्थ से जुड़ी हुई समस्याओं पर पैनल डिस्कशन रखा गया जिसमें डॉक्टर पारुल सिंह, प्रेरणा राजौरा, निवा सिंह, डॉ रीना शर्मा, देबाराती बॉस,शिवानी पवार, डॉ रितु सांगवान साथ ही दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी की महिला अध्यक्ष सरिता सिंह और आरजे दिव्या वासुदेव ने हिस्सा लिया जिसमें प्रोग्राम की आयोजक अमृता कर मिश्रा ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई इसके बाद देश भर से चुनी गई 101 महिलाओं को प्रतिभाशाली महिला सम्मान से सम्मानित किया गया

प्रतिभाशाली सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रोफेसर उर्मिला देवी भारद्वाज,सुरुचि शर्मा,निधि कुकरेजा, ओमीता,तूलिका प्रकाश, डॉक्टर दीप्ति मेहरा, रेहाना अली, डॉक्टर ज्योतिका, अनीशा डिकोस्टा, साक्षी दुग्गल, रंजीता आशीष,निंदिया साकेत, सारा रावत, हरिंदर चीमा, सारा खान, मेघा सिसोदिया, शिखा कुकरेजा, मोनिका शर्मा, मीनाक्षी भसीन,डॉक्टर संगीता नाथ, डॉक्टर लखविंदर कौर के साथ अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया

प्रोग्राम के आयोजक अमृता कर मिश्रा और मनीष मिश्रा का कहना है कि भविष्य में समय-समय पर वह इस तरह की प्रोग्राम आयोजित करते रहेंगे ताकि देशभर में छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ सकेइस प्रोग्राम में लोगों ने कोविड-19 के दौर में भी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रोग्राम को सफल बनाया

महिलाओं के फोटोग्राफ अवार्ड हाथ में लेते हुए!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here