दिल्ली :भीकाजी कामा प्लेस
https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ
संवादददाता :दीपक शर्मा
जीवन ज्योति संगठन ओडिशा के भद्रक जिले के एक छोटे से गांव आरसा तिहिड़ी में इसका उत्थान हुआ. जीवन ज्योति संगठन का उद्देश्य गरीब व असहाय, दिव्यांग बेघर बच्चो की मदद करने के साथ साथ जिनके पास उपचार के लिए पैसे नहीं होते है उनको दिल्ली एम्स ओर भुबनेश्वर एम्स में मुप्त इलाज मुहैया करना व देश सेवा में जुड़ने के लिए जो युवा सेना में भर्ती के लिए प्रयास करते हैं उनको संगठन के दो ट्रेनिंग सेंटर में मुप्त शारीरिक प्रशिक्षण का काम करता है. इस संगठन द्वारा दिल्ली में 2016 से जो बेघर अनाथ असहाय बच्चे है जो सिर्फ गाड़ियों के पास आकर भीख मांगते थे उन बचों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया और धीरे धीरे बच्चों की तादात बढ़ते गयी ।ओर आज पूरे दिल्ली में भीकाजी ,मुनिरिका, निजामुदीन ,संतनगर रजौरी गार्डन के आस पास के गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा केलिए प्रेरित करते हैं । जीवन ज्योति संगठन से हुई खास बातचीत मे पता चला.इस कार्य के लिए दिल्ली के सरकारी संस्था SPYM इस संस्था की मदद करता है और इन गरीब बच्चों को पढ़ाने का दायित्व उठाता है साथ ही जीवन ज्योति संगठन इन बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए इनके साथ कई प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करता रहता है.इस कार्यक्रम मे रविवार को 100 कम्बल टिफिन बॉक्स ओर सभी को खाना और प्रतिभाशाली बच्चों को मैडल देकर सन्मानित किया गया और साथ ही 25 पौधे का भी पौध रोपण किया गया. जिससे इन बच्चों का मनोबल बढ़े.इस संगठन मे सभी कर्मी दिल्ली मे नौकरी करते है और हर रविवार को दिल्ली में बच्चों के साथ कार्यक्रम करते है जिसमे एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जीवन ज्योति संगठन संस्थान द्वारा पिछले कार्यक्रम मे दिल्ली के पांच जिले के असहाय बच्चों को लेकर एक बार्षिक बुद्धिमता परीक्षा और खेलकूद प्रतियोगिता भी किया गया था जिसमे ITBP के उच्च अधिकारी भी शामिल होकर इन असहाय बचों के साथ कुछ पल बिताये थे । इस रविवार को आयोजित कार्यक्रम मे जीबन ज्योति संगठन के ओडिशा के प्रेसिडेंट ,श्री सनातन साहू ओर संपादक श्री धीरेन्द्र साहू ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए दिल्ली के संस्था कर्मियों को धन्यवाद दिया है । नव वर्ष 2021 के पहले सप्ताह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंकज कुमार, पूनम शुक्ला, सुल्तान सिंह, कृपाल सिंह, कालीचरन सिंह,रघुबर यादव मौजूद रहे | इस कार्यक्रम को अजय जेना अनंत मुदुली हार्दिक नायक, प्रताप पुहान ,गोपाबन्धु प्लाई ,अनिमेष साहू हिमाद्रि बेहेरा मानस रंजन दास प्रकास मुदुली ने इस कार्यक्रम को संचालन किया ।संस्था के फाउंडर ज्योतिर्मय पांडव ने कार्यक्रम के उद्देश्य ज्ञापन किये ,अजय जेना जी ने मंच परिचालन और हार्दिक नायक ने अंतिम धन्यवाद दिया ।