Source:Indiatv.इन
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में आज एक बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित एक श्मशान भूमि की छत ढह गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे।
Source: ANI गाजियाबाद में श्मशान भूमि की छत ढही, हादसे में 18 लोगों की मौत गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित एक श्मशान भूमि की छत ढह गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। छत ढहने से 23 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है जबकि कई लोग हादसे में घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए 25 लोग उसके नीचे खड़े थे। इनमें से अधिकतर लोग रामधन के रिश्तेदार थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
– India TV HindiImage Source :
