विशेष संवाददाता :ग्रेटर नॉएडा







https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ
MIQH के द्वारा बुधवार को क्वीन ऑफ़ हर्ट्स सीजन 3 का आयोजन ग्रेटर नॉएडा के होटल क्राउन प्लाजा मे आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम मे महिलाये ही डिज़ाइनर और मॉडल की भूमिका में नज़र आयी.समारोह का शुभारंभ MIQH की निदेशक सलोनी अग्रवाल एवं सह-निदेशक अंकुर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से किया।महिलाओ एवं प्रतिभाशाली बच्चो ने अपनी सालभर की मेहनत को लोगों और जजों के सामने शोकेस किया!यह आयोजन महिलाओ के हुनर को शोकेस करने के लिए गया था. इस कार्यक्रम मे महिलाओ को अपनी प्रतिभा को एक मंच पर फैशन शो के ज़रिये दिखाने का मौका मिला! साथ ही अपने डिज़ाइन को रैंप पर शोकेस किया!इस आयोजन मे हिमांशी खुराना अभिनेत्री एवं बिग बोस प्रतियोगी व पंजाबी सिंगर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की नीरज कपूर (फैशन सलाहकार)यश अहलावत (अभिनेता)प्रीति सेठ (फाउंडर पचौली वेलनेस क्लिनिक)डॉ। वरुण कात्याल (सेलिब्रिटी आहार और पोषण विशेषज्ञ)अलंकृता शाही (फेमिना मिस इंडिया बिहार 2019 टॉप 8)श्री बरुन गुप्ता (निदेशक बिक्री और विपणन, होटल क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा) भी मौजूद रहे! साथ की महिलाओ का उत्साह बढ़ाया.महिलाओ की हौसला अफ़जाई के लिए यहां की फैकल्टी और मैनेजमेंट का भी पूरा योगदान नज़र आया.इस शो की शोज़ टॉपर मिस अशी शर्मा रही जिन्हे हिमांशी खुराना द्वारा अवार्ड देकर नावाजा गया.राखी बिष्ट .अयुषी जखमोला,डॉक्टर बॉबी गोस्वामी, श्वेता शर्मा Mrs रजनी यादव(गुरुग्राम) winner Mrs India Queen Of Hearts 2020 होल्लिनी पल्लवी पटनाइक प्रथम रन अप (तमिलनाडु ), विन्नी सवजनी द्वितीय रन अप (मुंबई) इस आयोजन मे मिस इंडिया क्वीन ऑफ़ हार्ट्स शिवानी खरे (झाँसी), प्रथम रनर अप रिया कुमार (दिल्ली)दूसरा रनर अप सुबलिन साहू (तमिल नाडु),मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ़ हार्ट्स क्लासिक डॉ जानवी चंदवानी (इंदौर)प्रथम रनर अप रूचि कपूर (दिल्ली)दूसरा रनर अप पूजा गोगिया (दिल्ली),रम्मो मनोरंजन दीपक गुप्ता, राहुल शावेल, मिशा खन्ना, प्रीत दासवानी, मुक्ता चौहान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! 7 जी इवेंट एंड प्रोडक्शन रूचि, कनिका, धर्मेंद्र सिंह,पतंजलि,सुगंध कला, पचौली,मेट्रो शूज़, Mpipl, कैराली, ड्रीम रिवार्ड्स 360, mango people, अबर्स ग्रामुदियोग, 360 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन मोहित अरोरा, बायोलिव ने इस कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया.
https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ