गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में बच्चों को घर के आगे शोर मचाने से रोकने पर काटी बुजुर्ग की उंगली।


उतर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के खोड़ा थाना स्थित हिमालय एंक्लेव में घर के बाहर शोर मचाने वाले बच्चे को रोकने पर एक व्यक्ति ने बुजुर्ग की उंगली काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

खोड़ा के हिमालय एंक्लेव में सुशील गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसी हरेराम के बच्चे उनके घर के बाहर शोर मचाते हुए नाले में ईंट पत्थर फेंक रहे थे। उनके पिता जोगेश्वर गुप्ता ने बच्चों को डांट कर वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद बच्चों ने घर जाकर अपने पिता को इसकी जानकारी दी।

इतना सुनने के बाद वह आग बाबूला हो गया।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरेराम उनके घर के बाहर आया और बोला कि मैं तुम्हारी आंखे नोच लूंगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई। इस बीच आरोपित ने उनकी सीधे हाथ की पहली अंगुली दांत से काटकर अलग कर दी।

बुजुर्ग इस दौरान चिल्लाकर उससे छोड़ने की विनती करते रहे। आरोपित अंगुली काटकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।