टाटा मोटर्स डीपीएस कार ने शुरू किया समर चेकअप कैंप, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने किया उद्घाटन


रिपोर्ट: दीपक शर्मा || लाइव न्यूज100

नई दिल्ली, 2 मई। टाटा मोटर्स डीपीएस कार ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 2 मई से समर चेकअप कैंप की शुरुआत की है, जो 18 मई तक चलेगा। इस शिविर का शुभारंभ पद्म श्री से सम्मानित पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जितेंद्र सिंह शंटी द्वारा किया गया।

Large Image Caption

इस मौके पर टाटा मोटर्स के जोनल हेड श्री प्रसुन सिंह, डीपीएस कार के सीईओ श्री साइप्रिन मैथ्यू, सीएफओ श्री मनोज शर्मा, जनरल मैनेजर श्री हरीश, रीजनल कस्टमर केयर मैनेजर श्री नीतिन वर्मा सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Large Image Caption

ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं
समर चेकअप कैंप के तहत टाटा वाहन मालिकों को मुफ्त कार चेकअप, फ्री कार वॉश, एक्सेसरीज पर 15% तक की छूट, एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट और लेबर चार्ज पर विशेष रियायत दी जा रही है।


कंपनी प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा वाहनों के 30 से अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच कर रही है, जिसमें एसी कूलिंग, कूलंट, बैटरी, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और टायर सेफ्टी जैसे पहलू शामिल हैं।

Large Image Caption

 

ग्राहक सेवा में निरंतर अग्रणी
टाटा मोटर्स ने वर्ष 2024 में 5.65 लाख वाहन बेचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह लगातार चौथा साल है जब कंपनी ने सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। कंपनी का उद्देश्य है ग्राहकों को न केवल बेहतर सेवा देना, बल्कि गर्मियों के मौसम में उनके वाहनों की सुरक्षा और प्रदर्शन को सुनिश्चित करना।

Large Image Caption